‘पैसे कमाओ, पर सिर्फ आईपीएल से नहीं’, ईशान-अय्यर विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की दो टूक

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ईशान-अय्यर को यह सजा घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेने की वजह से मिली है। यह विवाद अब दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है और इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर पूर्व खिलाड़ी अलग-अलग राय रख रहे हैं। इस बीच, भारत के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी इस विवाद को लेकर अपनी बात रखी है।
घरेलू क्रिकेट ना खेलने पड़ा ईशान-अय्यर को महंगा
गौरतलब है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फरमान जारी किया था। हालांकि, ईशान-अय्यर ने इंजरी का बहाना बनाते हुए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट का एलान करते हुए ईशान और अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की हिदायत भी दी थी।