दिवाली पर मातम: सड़क हादसे में पूर्व महिला पार्षद की मौत, परिवार में मातम

स्वदेशी टाइम्स, जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में दीपावली पर कई जगहों से सड़क हादसों की खबरें सामने आई हैं। जगदलपुर में दिवाली के दिन सड़क हादसे में पूर्व पार्षद महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया।

परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी के पास दीपावली के अगले दिन यानी आज सड़क हादसे में पूर्व पार्षद महिला की मौत हो गई। घटना की जानकाफी लगते ही मेकाज अधीक्षक अस्पताल पहुंचे, जहां मामले की जानकारी लेने में जुट गए।

बता दें कि प्रतापगंज पारा की पूर्व पार्षद राखी साव 40 वर्ष ने वर्ष 2015 में मेकाज के लिए निकले वार्ड आया के पद के लिए आवेदन किया था, जहां उनकी नौकरी भी लग गई थी। जिसके बाद से सर्जरी विभाग में पदस्थ थी।

मंगलवार की दोपहर को अपनी स्कूटी वाहन से घर की ओर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस घटना में राखी साव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

वहीं अस्पताल में स्टाफ भी आना शुरू हो गए। स्टाफ के द्वारा सोशल मीडिया में शोक व्यक्त करने लगे। बताया जा रहा है कि राखी का सभी के प्रति अच्छा व्यवहार था। वहीं हसमुख होने के साथ ही हमेशा सभी के सुख दुःख में खड़े रहती थी। वहीं स्टाफ के द्वारा पीएम रूम के सामने खड़े हो गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *