अफगान-पाक सीमा पर हिंसक टकराव, 12 की मौत — 100 से अधिक घायल
स्वदेशी टाइम्स, काबुल: अफगानिस्तान का दावा है कि उनकी कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं और पाकिस्तान की कई चौकियों पर अफगानिस्तान ने कब्जा कर लिया है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हिंसक झड़पें जारी हैं। पाकिस्तान के नए हमले में अफगानिस्तान में 12 आम नागरिकों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से कंधार राज्य में स्पिन बोल्डेक इलाके में हमला किया गया। वहीं पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसने अफगान तालिबान के कई हमलों को नाकाम कर दिया और दोनों देशों के बीच सीमा पर झड़पों की अलग-अलग घटनाओं में 40 से ज्यादा अफगानियों को मार गिराया।
अफगानिस्तान ने ये भी कहा है कि तबाह चौकियों पर तैनात पाकिस्तानी सेना के टैंक और हथियारों पर उनका कब्जा हो गया है। गौरतलब है कि स्पिन बोल्डक इलाका रणनीतिक रूप से बेहद अहम है और पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच पहले भी इस इलाके में झड़पें हो चुकी हैं। मंगलवार रात में कुर्रम इलाके में भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सैनिकों में झड़पें हुईं।
पाकिस्तान को डर- बिगड़ सकते हैं हालात
पाकिस्तान सेना ने आगे कहा कि स्थिति अभी भी बिगड़ रही है क्योंकि फितना अल ख्वारिज और अफगान तालिबान के ठिकानों पर और जमावड़ा लगने की खबरें हैं। फितना अल-ख्वारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए किया जाता है। पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘अफगान तालिबान ने अपनी तरफ से पाकिस्तान-अफगान मैत्री द्वार को भी नष्ट कर दिया।
पाकिस्तान सेना ने आगे कहा कि स्थिति अभी भी बिगड़ रही है क्योंकि फितना अल ख्वारिज और अफगान तालिबान के ठिकानों पर और जमावड़ा लगने की खबरें हैं। फितना अल-ख्वारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तान द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए किया जाता है। पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘अफगान तालिबान ने अपनी तरफ से पाकिस्तान-अफगान मैत्री द्वार को भी नष्ट कर दिया।
