UP: आईपीएस रघुवीर लाल बने कानपुर के पुलिस कमिश्नर

स्वदेशी टाइम्स, कानपुर: कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल बनाए गए हैं। रघुवीर लाल 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मौजूदा समय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात हैं। वह अखिल कुमार की जगह लेंगे। अखिल कुमार का बीते दिनों तबादला कर दिया गया था। अखिल कुमार की तबादला 25 अगस्त को केंद्र में डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर हुआ था। गृह विभाग ने 29 अगस्त को प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर अखिल कुमार को तत्काल केंद्र सरकार के लिए रिलीव करने का आदेश भी दिया था।