बेल्ट कांड के आरोपी प्रधानाचार्य को मिली जमानत, शिक्षिका अब भी सस्पेंड

स्वदेशी टाइम्स, सीतापुर: बीते दिनों सीतापुर बीएसए ऑफिस में एक प्रिंसिपल के द्वारा बीएसए पर बेल्ट चलाने का वीडियो सामने आया था। अब इस मामले में आरोपी को जमानत मिल गई है।
बीएसए कार्यालय में 23 सितंबर को बीएसए को बेल्ट से पीटने वाले प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र वर्मा को सोमवार को जिला जज कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि अभी उनकी रिहाई का परवाना जेल नही पहुंचा है। बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस ने विवेचना में जानलेवा हमले की धारा हटाने की संस्तुति की थी। यही उनकी जमानत का आधार बना। जिला जज कुलदीप सक्सेना ने शिक्षक को जमानत दे दी है।
शिक्षिका भी चल रही हैं निलंबित
मामले के आगे बढ़ने के बाद शासन के द्वारा शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया। इसके पहले घटना के तुरंत बाद प्रिसिंपल को निलंबित करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था।
मामले के आगे बढ़ने के बाद शासन के द्वारा शिक्षिका अवंतिका गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया। इसके पहले घटना के तुरंत बाद प्रिसिंपल को निलंबित करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया था।