आज ही कर लें जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन, रात 10.50 बजे तक ओपेन रहेगी विंडो

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के दूसरे सेशन की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2024 (JEE Main 2024) प्रवेश परीक्षा के दूसरे सत्र (सेशन 2) में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 4 मार्च 2024 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अपना अप्लीकेशन सबमिट कर दें।
JEE Main 2024: रात 10.50 बजे तक ओपेन रहेगी विंडो
जेईई मेन 2024 के दूसरे सत्र के लिए आवेदन करने जा रहे रहे स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि NTA द्वारा रजिस्ट्रेशन विंडो आज रात 10.50 बजे तक ही ओपेन रखी जाएगी। इसके बाद स्टूडेंट्स दूसरे सत्र (JEE Main 2024) पंजीकरण नहीं कर सकेंगे। हालांकि, कैंडिडेट्स आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान आज रात 11.50 बजे तक भर सकेंगे। दूसरी तरफ जो उम्मीदवार पंजीकरण और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर लेंगे, वे अपने आवेदन (JEE Main Application 2024) में जरूरी सुधार या संशोधन कर सकेंगे। आवेदन सुधार के लिए NTA ने 6 से 7 मार्च (रात 11.50 बजे) तक की अवधि निर्धारित की है।
JEE Main 2024: कहां और कैसे करें पंजीकरण?
स्टूडेंट्स JEE Main 2024 के दूसरे सत्र के लिए अपना पंजीकरण करने के लिए परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर विजिट करें और फिर होम पेज पर ही दिए गए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर स्टूडेंट्स को दिए गए लिंक से अपना पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर पंजीकरण संख्या व जन्म-तिथि के विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा।