Chamoli: कुत्ते को घुमाने निकली किशोरी से छेड़खानी, सैन्यकर्मी पर मामला दर्ज

स्वदेशी टाइम्स, थराली (चमोली) : सैन्यकर्मी द्वारा एक किशोरी से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
तहसील क्षेत्र में एक सैन्य कर्मी की ओर से किशोरी से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कहा गया कि रविवार को दोपहर में उनकी बेटी पालतू कुत्ते घुमाने के लिए घर के बाहर ले गई थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनकी बेटी को बुलाया और कैंटीन का सामान दिखाने के बहाने अंदर ले गया और छेड़खानी की।