शराब के लिए पैसे न देने पर नाती ने दादी को डंडों से पीटकर हत्या कर दी

स्वदेशी टाइम्स, हमीरपुर: दवा कंपनी का सच तलाशने तमिलनाडु जाएगा विशेष जांच दल, 16 बच्चों की मौत; लगातार बढ़ रहा आंकड़ा

कस्बा कुरारा के वार्ड नंबर 11 में रविवार की देर रात शराब के लिए पैसे देने से इनकार करने पर नाती ने दादी को डंडों से पीटकर मार डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कस्बे के वार्ड नंबर 11 निवासी स्व.धर्मदास अहिरवार की पत्नी आशारानी (70) अपने परिवार के साथ रहती हैं। रविवार की देर रात करीब 11.30 बजे के आसपास आशारानी का नाती विशाल शराब पीने को उनसे पैसा मांगने गया था।

नाती की आदतों से परेशान आशारानी ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया। इस पर विशाल ने दादी को कई बार दरवाजे की चौखट में बाल पकड़कर भेड़ा, जिससे आशारानी बेहोश होकर गिर पड़ी। फिर डंडे से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे आशारानी की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर परिजनों के साथ पड़ोसी भी बाहर निकल आए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने के साथ ही नाती विशाल को हिरासत में ले लिया। इंस्पेक्टर रामआसरे सरोज का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *