Rules Change: रेलवे टाइम टेबल में बदलाव – अब ट्रेन छूटने का समय बदल गया है!

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : आपको बदले गए इन नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप अपडेटेड रहेंगे तो इनका फायदा उठा सकेंगे और किसी तरह की परेशानी से भी बच सकेंगे।

आज से अक्तूबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। नया महीना नए बदलावों को लेकर आता है। ये बदलाव सीधे आपकी जेब और सुविधाओं को प्रभावित करने का काम करते हैं। हम चाहे बात यूपीआई ट्रांजैक्शन की, रेलवे टिकट बुकिंग की या फिर रसोईघर से जुड़े एलपीजी सिलेंडर की करें हर जगह कुछ न कुछ नया बदलाव लागू हो चुका है। कई बार हम महीने की शुरुआत में होने वाले इन बदलावों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन इनका असर हमारे बजट और कामकाज पर सीधे तौर पर पड़ता है।


अक्तूबर महीने की शुरुआत में रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ बदलाव किया है, जिससे यात्रियों को फायदा होगा। इसके अलावा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव भी आपको प्रभावित करेंगे। आपको बदले गए इन नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। अगर आप अपडेटेड रहेंगे तो इनका फायदा उठा सकेंगे और किसी तरह की परेशानी से भी बच सकेंगे।

Rules Change From October 2025 Check LPG Cylinder Price, Railway Ticket Booking Rules, UPI All Details

रेल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव

  • आज से रेलव टिकट बुकिंग के नियमों में एक नया बदलाव लागू हो चुका है।
  • इस नए बदलाव के तहत रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट में केवल वही लोग टिकट बुक कर सकेंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है।
  • एप और आईआरसीटीसी दोनों जगह से टिकट बुक करने पर ये नियम लागू हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *