यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम 10 मार्च को होगा आयोजित

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (एग्जीक्यूटिव) के पदों पर भर्ती के लिए लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (LDCE) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध हैं। आवेदनकर्ता अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC CISF AC LDCE Admit Card 2024: एडमिट कार्ड इन बिंदुओं को फॉलो कर करें डाउनलोड
- यूपीएससी एसी एलडीसीई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर व्हाट्स न्यू सेक्शन में e – Admit Card: CISF AC(EXE) LDCE-2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीआईएसएफ नंबर या रोल नंबर पर क्लिक करें।
- इसके बाद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दिया गया कोड भरकर सबमिट करें।
- जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
UPSC CISF Admit Card: 10 मार्च को आयोजित होगा एग्जाम
सीआईएसएफ एसी एग्जाम का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 10 मार्च 2024 को किया जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड की प्रति और एक वैलिड पहचान पत्र साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के लिए आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकरी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।