एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम की पहली पाली की परीक्षा संपन्न, ये रहा प्रश्न पत्र का विश्लेषण

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली:  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से क्लर्क पदों के लिए मुख्य परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हुई थी और आज इस एग्जाम का अंतिम दिन है। एसबीआई की ओर से आज यानी 4 मार्च 2024 को दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:40 बजे तक संपन्न हो चुकी है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी जो शाम 5:10 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

पहली पाली की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस वर्ष एसबीआई मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र का स्तर मध्यम से कठिन स्तर का था। पेपर के विश्लेषण में पता चलता है कि कुछ सेक्शन ऐसे थे जो सरल थे तो वहीं कुछ सेक्शन कठिनतम स्तर के थे। ओवरऑल पेपर का स्तर मध्य से कठिन स्तर का रहा है।

प्रश्न पत्र में इस बार रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन में प्रश्न सरल से मध्यम स्तर के रहे वहीं क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में प्रश्न मध्यम से कठिन स्तर के रहे। इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन मध्यम स्तर का रहा और इन सबके साथ ही जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन मध्यम से कठिन स्तर के रहा है।

किस सेक्शन से पूछे गए कितने प्रश्न

एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम में जनरल इंग्लिश से 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर नॉलेज से 50 प्रश्न और जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस सेक्शन से 50 प्रश्न पूछे गए हैं।

ऐसे करें पेपर का विश्लेषण

आपको बता दें प्रश्न पत्र के लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं। रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर नॉलेज को सेक्शन को छोड़कर सभी प्रश्नों के लिए 1 अंक निर्धारित है। इस विषय में 50 प्रश्नों के लिए 60 अंक निर्धारित हैं। अन्य सभी विषयों में एक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने प्रदर्शन का अनुमान लगा सकते हैं।

अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस एग्जाम में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर देने के लिए प्राप्त अंकों में से 0.25 अंक की कटौती करें और उसके बाद सही अंकों का अनुमान लगाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *