ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाज़ी, दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर भारत को दिलाई शानदार जीत

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; ओवल टेस्ट मैच में भारत  की जीत में मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और 9 विकेट लेने में सफल रहे. पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट तो वहीं, दूसरी पारी मे 5 विकेट लेकर भारत के लिए इतिहास रच दिया, इंग्लैंड की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट लिए जिसने भारत को ओवल में यादगार जीत दिली दी. बता दें कि सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सिराज साल 1984 में माइकल होल्डिंग के बाद ओवल में टेस्ट मैच की चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं.  इसके अलावा सिराज इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल आठवें गेंदबाज हैं, जिनमें से सात तेज गेंदबाज हैं. (England vs India, 5th Test)

ओवल में चौथी पारी में 5 विकेट हॉल करने वाले विदेशी गेंदबाज (Visiting Players To Take Five-Wicket Haul At Oval In Fourth Innings)

गेंदबाज टीम विकेट रन दिए साल
फ्रेडरिक स्पोफोर्थ ऑस्ट्रेलिया 7 44 1882
जेजे फेरिस ऑस्ट्रेलिया 5 49 1890
क्लेरी ग्रिमेट ऑस्ट्रेलिया  5 64 1934
फ़ज़ल महमूद पाकिस्तान  6 46 1954
कीथ बॉयस वेस्टइंडीज़ 6 77 1973
माइकल होल्डिंग वेस्टइंडीज़ 6 57 1976
माइकल होल्डिंग वेस्टइंडीज़ 5  43 1984
मोहम्मद सिराज भारत  5 104 2025

इतना ही नहीं सिराज साल 1997 के बाद से यह उपलब्धि हासिल करने वाले दोनों टीमों में से पहले गेंदबाज हैं. ओवल में चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले आखिरी इंग्लिश गेंदबाज एंडी कैडिक थे, जिन्होंने 1997 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा किया था. हैरानी की बात यह है कि उसके बाद से यह कारनामा नहीं हुआ था. जबकि इंग्लैंड लगभग हर साल इस मैदान पर कम से कम एक टेस्ट मैच खेलता है.

इस बीच, सिराज 2005 में शेन वार्न के बाद इस मैदान पर 9 विकेट और लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज भी हैं. वार्न (2001 और 2005) के अलावा, 21वीं सदी में कोई भी गैर-इंग्लिश खिलाड़ी इस मैदान पर इतने या उससे ज़्यादा विकेट नहीं ले पाया है.

शायद अल्लाह की मेरे लिए कोई और योजना बना रहा था

सिराज ने इस सीरीज के पांच मैच खेलने वाले इकलौते तेज गेंदबाज है. उन्होंने इस दौरान थकान को धता बताते हुए 185.3 ओवर गेंदबाजी की। वह 23 विकेट के साथ इस सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज भी बने. सीरीज के दौरान कई ऐसे पल आये जब लगातार अच्छी गेंदबाजी के बावजूद सिराज को विकेट नहीं मिले. उन्होंने हालांकि इस पर हताश होने की जगह कहा ‘ शायद अल्लाह की मेरे लिए कोई और योजना हो’.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *