पहले दिन कमाए 34 करोड़, फिर बैठ गई ‘हरि हर वीरा मल्लू’, 250 करोड़ की फिल्म अब कमा रही सिर्फ लाखों

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; सैयारा 18 जुलाई से लगातार बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. जहां अहान पांडे की फिल्म का आंकड़ा 500 करोड़ की ओर बढ़ रहा है तो वहीं भारत में फिल्म की कमाई 300 करोड़ से कुछ ही दूरी पर है, जिसके चलते अन्य फिल्मों पर इसका असर देखने को मिला. लेकिन जब इस फिल्म के 6 दिन बाद साउथ की 250 करोड़ बजट वाली फिल्म ने दस्तक दी तो लगा कि अब पासा पलटेगा क्योंकि इस फिल्म ने 34 करोड़ की ओपनिंग अपने नाम की थी. हालांकि उम्मीदें धरी की धरी रह गईं जब 10 दिनों में ही फिल्म की कमाई करोड़ों से लाख पर पहुंच गई.

हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉबी देओल की हरि हर वीरा मल्लू की, जिसकी 10 दिनों की कमाई भारत में 81.14 करोड़ ही पहुंच पाई है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 110 करोड़ का है. इसके चलते लगता है कि 250 करोड़ का बजट फिल्म के लिए हासिल करना थोड़ा मुश्किल है.

8 दिनों में कमाई देखें तो 34.75 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने पहले दिन हासिल की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 8 करोड़ पर जा पहुंचा. हालांकि तीसरे दिन कमाई बढ़ी और फिल्म ने 9.15 करोड़ की कमाई की. जबकि चौथे दिन 10.6 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया है. पांचवे दिन कमाई 2.1 करोड़ पर जा पहुंची. छठे दिन 1.75 करोड़, सातवें दिन 1.3 करोड़ और आठवें दिन 35 लाख की कमाई फिल्म हासिल कर पाई. नौंवे दिन यह आंकड़ा 28 लाख का रहा.

गौरतलब है कि ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1- स्वॉर्ड वर्सेस स्पिरिट’ पहले 12 जून को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिर इसे 24 जुलाई को रिलीज किया गया. फिल्म में पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल के अलावा, सत्या राज, थलाइवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे कई और कलाकार भी नजर आ रहे हैं.

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *