पुतिन के करीबी की धमकी पर भड़के ट्रंप, रूस के नज़दीक परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा आदेश दिया. उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस में तैनात करने का आदेश दिया है. ट्रंप ने यह आदेश रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में दिया है. ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर पोस्ट कर कहा कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के अत्यधिक भड़काऊ बयानों के आधार पर उन्होंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है. ट्रंप ने कहा कि उनके बयान मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ हैं.

बता दें कि पिछले दिनों रूस ने ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के ‘गैर-जिम्मेदाराना’ हमलों की कड़ी निंदा की थी. रूस ने हमले को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य की ओर से किया गया अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन बताया था. साथ ही कहा कि इससे क्षेत्र में अस्थिरता पैदा होगी और परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) की व्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा.

ट्रंप की न्यूक्लियर बम वाली धमकी

ट्रंप से जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या न्यूक्लियर बम से हमले की भी तैयारी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जब आप इसकी बात करते हैं तो मैं ये साफ कर दूं कि हम उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने ये साफ नहीं किया कि वह किस देश के संदर्भ में ये बातें कह रहे हैं.

रूस के पूर्व राष्ट्रपति ने क्या कहा था?

रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने टेलिग्राम चैनल पर ट्रंप के अर्थव्यवस्था वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत-रूस की डेड इकॉनोमी और खतरनाक क्षेत्र में एंटर करने से पहले उनको अपनी पसंद की फिल्में वॉकिंग डेड को याद करना चाहिए. उनको ये भी समझना चाहिए कि डैड हैंड कितना खतरनाक हो सकता है. चाहे वह अब अस्तित्व में हो या न हो. दिमित्री मेदवेदेव ने ये भी कहा था कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान को कई देश परमाणु हथियार दे सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को शांति का नोबेल पुरस्कार भूल जाना चाहिए.

बता दें कि दो दिन पहले ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को डैड कहते हुए कुछ ऐसा कह दिया था जिससे रूस भड़क गया था और दिमित्री मेदवेदेव ने डेड हैंड वाला बयान दे दिया.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *