बीपीएससी एई आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 3 अगस्त से हो जाएंगी ओपन
स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगिता परीक्षा 2025 आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को 3 अगस्त 2025 से ओपन कर दी जाएगी. उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो को 03 अगस्त 2025 से लेकर 5 अगस्त 2025 तक ओपन रहेगी. इस दौरान उम्मीदवार आंसर की पर ऑब्जेक्शन आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करके आपत्ति दर्ज करानी है.
आंसर की पर ऑब्जेक्शन कैसे जताएं
- आपको बता दें कि अगर उम्मीदवार को लगता है कि आंसर की में दिए गए सवाल का जवाब गलत है तो वे अपनी ऑब्जेक्शन विंडो पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
- इसके लिए उम्मीदवारों को 250 रूपए की फीस देनी होगी. इसके अलावा अभ्यर्थी को आपत्ति दर्ज कराने के साथ प्रमाणित भी करना होगा, जिसके लिए बुक का नाम, लेखक का नाम और पेज नंबर भी रिफरेंस के रूप में अटैच करना होगा.
- आंसर की पर ऑब्जेक्शन जताने के बाद विषय एक्सपर्ट के एक पैनल द्वारा चेक किया जाएगा. इसी के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार होगी और उसी के अनुसार रिजल्ट जारी होगा.
आपको बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 17,18 और 19 जुलाई 2025 को किया गया था. इसकी आंसर की 24 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई थी.
