बाराबंकी के खेत में वर्दी पहने मिली महिला कांस्टेबल विमलेश पाल की लाश, जांच में पति और कांस्टेबल इंद्रेश मौर्या पर हत्या का शक गहराया

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, बाराबंकी; यूपी में बाराबंकी के खेत में महिला कांस्टेबल की लाश मिली है. वो भी वर्दी में. उसके चेहरे को जला दिया गया था. कमर से नीचे कपड़े तक नहीं थे. पास में एक स्कूटी पड़ी थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो पति ही हत्यारा निकला. महिला कांस्टेबल का पति भी कांस्टेबल ही है. पत्नी की हत्या करने के बाद पुलिस को भटकाने के लिए वो उसके मोबाइल पर बार-बार फोन करता रहा.  कांस्टेबल निमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस टीम ने महज 24 घंटे के भीतर आरोपी पति इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली है. मृतका की बहन पूजा पाल की तहरीर पर थाना मसौली में आरोपी इंद्रेश मौर्या के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.

विमलेश ने प्रेम संबंधों के चलते दबाव बनाकर की थी शादी

आपको बता दें कि कल मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिन्दौरा के पास खेत में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. पहचान हुई महिला कांस्टेबल विमलेश पाल के रूप में, जो जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र की रहने वाली थीं. वह वर्तमान में सुबेहा थाने में तैनात थी और लोधेश्वर महादेवा में ड्यूटी कर रही थी एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका विमलेश और आरोपी इंद्रेश के बीच 2017 से प्रेम संबंध थे. विमलेश शादी ने शादी का दबाव बनाया था, लेकिन इंद्रेश ने इनकार कर दिया. इसी दौरान जबरन शादी के चलते कोतवाली नगर में विमलेश की शिकायत पर रेप और धमकी का केस दर्ज हुआ था. बाद में आरोपी ने आर्य समाज मंदिर में शादी तो कर ली, लेकिन साथ रखने से इनकार करता रहा. पैसों का लेनदेन, लोन और बढ़ती तकरार ने विवाद को और गहरा कर दिया. आरोपी ने महिला से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रच डाली.

विमलेश को खेत में बुलाया और हत्या कर दी

27 जुलाई को आरोपी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के बहाने लखनऊ आया और वहीं से अपनी कार लेकर बाराबंकी के भयारा पहुंचा. उसे विमलेश की ड्यूटी का समय पता था. मौका देखकर आरोपी ने विमलेश को खेत की ओर बुलाया और बिन्दौरा पुल के पास पीछे से लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी देर रात लखनऊ होते हुए सुल्तानपुर लौट गया और खुद को निर्दोष दिखाने के लिए मृतका को बार-बार कॉल करता रहा. पुलिस ने डिजिटल और मैन्युअल इंटेलिजेंस के जरिए अभियुक्त की लोकेशन ट्रैक की और 31 जुलाई को भयारा रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से उसे दबोच लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड, मृतका का पर्स और कार बरामद  कर लिया है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *