रौद्र होगा मौसम का मिजाज: तीन दिन तक थमेगा नहीं बारिश का कहर

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : मौसम विभाग ने 28 जुलाई को पूर्वोत्तर में मूसलाधार बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है। जबकि 29-31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का एक नया चरण शुरू होने का अनुमान है।

महाराष्ट्र से लेकर राजस्थान और उत्तराखंड तक पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया। मुंबई में रविवार को भारी बारिश के चलते कई हिस्से जलमग्न दिखे। इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में भी 7 से11 सेमी तक भारी बारिश हुई।

उधर ओडिशा के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं तो केरल में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी रहने के कारण कई नदियों और बांधों का जल स्तर बढ़ गया, पेड़ उखड़ने से घरों को नुकसान पहुंचा और राज्य के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मौसम विभाग ने 28 जुलाई को पूर्वोत्तर में मूसलाधार बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है। जबकि 29-31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश का एक नया चरण शुरू होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में 29 जुलाई तक चार जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। पिछले 24 घंटों में भी मुंबई में भारी बारिश हुई। मुंबई शहर में 6.80 मिमी, पूर्वी उपनगर में 11.53 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 7.42 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

पश्चिमी यूपी में बारिश दिखाएगी अपना असर
उत्तर प्रदेश दोबारा सक्रिय हुआ मानसून आज पश्चिमी यूपी में अपना असर दिखाएगा। मौसम विभाग की ओर से सोमवार के लिए उत्तराखंड से सटे चार जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी यूपी के 10 अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट हैा साथ ही 23 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई गई है।

उत्तराखंड में दून समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज (सोमवार) भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से लगातार पानी गिर रहा है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया, दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है। जिसका असर अगले 4 दिन और रहेगा यानी जुलाई की विदाई तेज बारिश के साथ होगी। वहीं, अगस्त की शुरुआत में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
राजस्थान : कुशलगढ़ में सबसे अधिक 136 मिमी बारिश दर्ज

जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि राजस्थान के उत्तर-मध्य भागों पर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में व्यापक स्तर पर वर्षा हो रही है। निम्न दबाव के प्रभाव के कारण, कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर सहित कई जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सबसे अधिक 136 मिमी बारिश दर्ज की गई। रविवार को पाली, चित्तौड़गढ़ और बारां समेत कई इलाकों में बारिश हुई। करीब दो घंटे तक हुई भारी बारिश से पाली के सादड़ी इलाके में सड़कें पानी में डूब गई।
नदियां खतरे के निशान से ऊपर

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि ओडिशा के बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों में उफनती नदियों का पानी निचले इलाकों में घुस गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सुवर्णरेखा, बैतरणी और जलका नदियां खतरे के निशान पर या उससे ऊपर बह रही हैं। बैतरणी नदी रविवार सुबह दो बजे 19.09 मीटर पर बह रही थी, जो खतरे के स्तर 18.33 मीटर को पार कर गई। बंगाल के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है। कोलकाता में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई।

वायनाड में डैम का गेट खोलने से बाढ़ का खतरा

केरल के वायनाड जिले में भारी बारिश के मद्देनजर, बाणासुर सागर बांध के गेट रविवार सुबह खोल दिए गए, ताकि करीब 100 क्यूसेक (घन फीट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा सके। इसके मद्देनजर नदी के किनारे और अन्य निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। पत्तनमथिट्टा जिले में मूझियार जलाशय के सभी तीन द्वार पानी छोड़ने के लिए खोल दिए गए, इसका जल स्तर 190 मीटर के रेड अलर्ट निशान से ऊपर चला गया। तेज हवाओं और समुद्र में उथल-पुथल के कारण 30 जुलाई तक केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने से मना किया गया है।

हिमाचल: चंबा के पांगी में टूटा अस्थायी पुल, महिला बही 

चंबा जिले की पांगी घाटी के कढू नाला में अस्थायी पुल टूटने से उससे गुजर रहे तीन लोग पानी में बह गए। दो लोग किसी तरह किनारे तक पहुंच गए, लेकिन एक महिला अब तक लापता है। पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन रविवार शाम होने तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *