T20 में ऐतिहासिक जीत के बाद अब वनडे में भी लय बरकरार रखने उतरेगी भारतीय टीम

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला टीम बुधवार से यहां शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी इसी लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 3-2 से जीत दर्ज करके नया इतिहास रचा था। यह पहला अवसर था जबकि भारत ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड से सीरीज जीती।

विश्व कप की तैयारी

इस साल के आखिर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है और उसे देखते हुए हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 50 ओवरों के प्रारूप में भी अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेगी। भारत ने अपना आखिरी वनडे मैच मई में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में जीता था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने से भारतीय टीम का विश्व कप से पहले मनोबल और बढ़ेगा।

रावल को शेफाली पर फिर दी गई तरजीह

भारत ने हाल के वर्षों में अपने दृष्टिकोण में बदलाव किया है तथा 300 से अधिक का स्कोर बनाने पर अधिक जोर दिया है। त्रिकोणीय सीरीज में उसने 276, 275, 337 और 342 का स्कोर बनाया था। कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में हमने जो वनडे मैच खेले हैं उनमें 300 से अधिक रन बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे हमारे गेंदबाजों को थोड़ा राहत मिलती है।’ युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल को एक बार फिर अनुभवी शेफाली वर्मा पर प्राथमिकता दी गई है। रावल ने त्रिकोणीय सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था जहां उन्होंने महिला वनडे में सबसे तेज 500 रन बनाने वाली बल्लेबाज बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था।

मध्यक्रम की जिम्मेदारी इन बल्लेबाजों पर

कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, फिनिशर ऋचा घोष और भरोसेमंद जेमिमा रॉड्रिग्स और हरलीन देओल जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में भारत का शीर्ष और मध्य क्रम मजबूत नजर आता है। इसके अलावा निचले क्रम में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर की बल्लेबाजी क्षमता को जोड़ लें तो भारत दुनिया की किसी भी टीम को हराने में सक्षम दिखता है।

इंग्लैंड टीम में साइवर और एक्लेस्टोन की वापसी

रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने के बाद तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई अनुभवी अरुंधति रेड्डी करेंगी, जिसमें उन्हें क्रांति गौड़ तथा ऑलराउंडर अमनजोत कौर और सयाली गणेश का सहयोग मिलेगा। भारत के पास स्पिन विभाग में अच्छी पकड़ है। श्री चरणी और राधा यादव की बाएं हाथ की जोड़ी अनुभवी ऑफ स्पिनर स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभालेगी। इस बीच इंग्लैंड की टीम काे अपनी दो प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी से मजबूती मिलेगी। कप्तान नैट साइवर-ब्रंट चोट से उबरने के बाद फिर से टीम की कमान संभालेंगी। विश्व की नंबर एक वनडे गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन भी घुटने की चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रही हैं।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।

इंग्लैंड: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर।

दोनों स्क्वॉड इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे।

इंग्लैंड: नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *