माहौल बिगाड़ने की कोशिश! कांवड़ियों के मार्ग पर फैलाए कांच के टुकड़े

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली : दिल्ली के कांवड़ियों ने 11-12 जुलाई को हरिद्वार के हर की पौड़ी जैसे पवित्र स्थानों से गंगा का जल उठाया है। वे आज अलग-अलग समय पर दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली के कई शिवालयों में 13 जुलाई को सावन के पहले सोमवार को गंगा जल अर्पित किया जाएगा। लेकिन रविवार सुबह ही सूचना मिली कि कांवड़ियों के आने वाले मार्ग पर कांच के टुकड़े फेंके गए हैं। इससे लोगों में नाराजगी फैल गई।
दिल्ली में एक बार फिर एक साजिश के अंतर्गत माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है। शाहदरा के इलाके में कांवड़ियों के लिए निर्धारित मार्ग पर एक किलोमीटर तक कांच के टुकड़े तोड़े गए हैं। इसकी जानकारी आते ही माहौल गर्म हो गया है। दिल्ली सरकार ने भरोसा जताया है कि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली सरकार ने दिया भरोसा
दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने यह मामला सामने आते ही इस पर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा है कि कांवड़ियों को दिल्ली में हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी और उनके मार्ग में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कांवड़ियों के लिए विशेष सुरक्षित मार्ग बनाया है जिस पर कोई अवरोध नहीं आने दिया जाएगा।
374 कांवड़ शिविर भी बने
कांवड़ियों के आराम करने हेतु दिल्ली में इस बार रिकॉर्ड संख्या में कांवड़ शिविर लगाए गए हैं। इस बार दिल्ली में रिकॉर्ड 374 कांवड़ शिविर बनाए गए हैं। पिछले वर्ष यह संख्या सौ से कुछ ही ज्यादा थी। लेकिन इस बार दिल्ली सरकार ने हर कांवड़ शिविर को मुफ्त बिजली के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं।