ईंटों से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉला ने 3 युवकों को कुचला, मौके पर मौत… राहगीर को बचाते वक्त हुआ हादसा

स्वदेशी टाइम्स, मेरठ : मेरठ के रोहटा ब्लॉक के सामने शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक राहगीर को बचाने की कोशिश में बाइक सवार तीन युवक ट्रैक्टर-ट्रॉले से टकरा गए और कुचलकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शनिवार सुबह मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रोहटा ब्लॉक के गेट के सामने हुआ, जब बाइक सवार तीन युवक एक राहगीर को बचाने की कोशिश में ईंटों से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉला से टकरा गए।
मेरठ से जा रहे थे बड़ौत, राहगीर को बचाने में हुआ हादसा
सुबह करीब साढ़े सात बजे तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे रोहटा ब्लॉक के पास पहुंचे, एक राहगीर अचानक सड़क पार करने लगा।
सुबह करीब साढ़े सात बजे तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मेरठ से बड़ौत की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे रोहटा ब्लॉक के पास पहुंचे, एक राहगीर अचानक सड़क पार करने लगा।