CUET UG Result 2025 जारी: अब स्कोरकार्ड cuet.nta.nic.in से तुरंत करें डाउनलोड

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 जारी करके 13.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म कर दिया है. एनटीए सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी डिटेल्स एंटर करके सीयूईटी यूजी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ देर पहले ही एनटीए ने सीयूईटी यूजी रिजल्ट का डेमो लिंक एक्टिव किया था.
सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 04 जून 2025 के बीच हुई थी. उसके बाद से कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 01 जुलाई 2025 को सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की 2025 रिलीज की थी. इसके बाद 02 जुलाई को अपने एक्स अकाउंट @NTA_Exams पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 डेट की जानकारी दी थी. एनटीए ने 2 दिन पहले ही बता दिया था कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 04 जुलाई को आएगा, लेकिन टाइम की डिटेल नहीं दी थी.
सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें?
2- होमपेज पर नजर आ रहे ‘CUET UG 2025 Scorecard/Result’ लिंक पर क्लिक करें.