अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: प्रभारी मंत्री ने योग के बताए फायदे, कॉलेज में हुआ योग संगम कार्यक्रम

स्वदेशी टाइम्स, बरेली : 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेली कॉलेज के प्रांगण एवं अर्बन हॉट के हाल में योगाभ्यास-योग संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया।बरेली, अमृत विचार: 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेली कॉलेज के प्रांगण एवं अर्बन हॉट के हाल में योगाभ्यास-योग संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, विशेष अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव सौरभ बाबू का स्वागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने किया।
प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने ‘न तस्य रोगों न जरा न मुत्युः, प्राप्तस्य योगाग्निमयं षरीरम्’ की व्याख्या करते हुए बताया कि कैसे योग से रोगों का विनाश करते हुए, लम्बी आयु प्राप्त की सकती है, नित्य योग करने से स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया।
योग क्रियाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ डीसी वर्मा आदि मौजूद रहे।