बदायूं हत्याकांड : मृतक बच्चों के पिता की UP पुलिस से अपील, जावेद का एनकाउंटर न करे पुलिस- इस वजह से कही यह बात
स्वदेशी टाइम्स, बदायूं : दोनों बच्चों की हत्या के बाद आरोपित साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जबकि उसके भाई जावेद ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया है। बच्चों के पिता विनोद ने पुलिस से अपील की है कि थी कि जावेद का एनकाउंटर न किया जाए बल्कि उससे पूछा जाए कि यह वारदात क्यों की। पुलिस विनोद को अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा कि आरोपित से बच्चों के पिता की बात कराई जाएगी।
जावेद ने कहा- उसके भाई ने दिया वारदात को अंजाम
जावेद की जो वीडियो वायरल हो रही है। इसमें वह कहता है कि उसने कुछ नहीं किया, जो किया भाई साजिद ने किया। जिनके बच्चे मारे गए उनसे तो हम लोगों के बहुत अच्छे ताल्लुक थे। फिर ऐसा क्यों हुआ नहीं पता, लेकिन मैं वहां नहीं था। मैं डर कर बरेली आया हूं, मुझे यहां पुलिस के पास ले चलो।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। बताया जा रहा कि वह अब बरेली की बारादरी पुलिस के पास है। वहा से सूचना बदायूं पुलिस को दे दी गई थी।
