बरेली: भांजी से फोन पर बात करने पर, आरोपी ने मामा पर ही अपहरण का लगाया आरोप

Spread the love

प्रयाग भारत, फरीदपुर: भांजी से फोन पर बात करने का विरोध करने पर आरोपी ने मामा पर ही अपहरण का आरोप लगा दिया। आरोपी के परिजनों से थाना फरीदपुर में मामा के खिलाफ तहरीर भी दे दी और फिरौती मांगने की झूठी कहानी भी गढ़ दी। पुलिस ने जब मामा को पकड़ा तो पूरा मामला खुल गया।

बिथरी चैनपुर के गांव रजऊ परसपुर निवासी युवक घोड़ा-बग्गी से कच्ची ईंटें ढोने का काम करता है। उसकी सोशल मीडिया पर फरीदपुर की एक किशोरी से पहचान हो गई। दोनों बात करने लगे। उसने किशोरी से बहाना बनाकर कई बार में 5000 रुपये ले लिए। जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो किशोरी पर बंदिशें लगा दीं। किशोरी के मामा ने आरोपी युवक को समझाया, लेकिन उसने मामा को फंसाने के लिए अपहरण की कहानी रच डाली।

रविवार शाम 6 बजे युवक बग्गी लेकर भतीजे के साथ चोकर लेने फरीदपुर गया। इसी दौरान किशोरी के मामा ने उसे रास्ते में रोक लिया और भांजी से दोबारा फोन पर बात नहीं करने की हिदायत दी और रुपये वापस करने को कहा। इस दौरान आरोपी का भतीजा भागकर घर गया और परिजनों को चाचा के अपहरण होने की बात बताई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और युवक के अपहरण की तहरीर दे दी।

रात 8 बजे किशोरी के मामा ने आरोपी का मोबाइल अपने पास रखकर उसे छोड़ दिया और पांच हजार रुपये लेकर सुबह 11 बजे बुलाया। आरोपी ने परिजनों को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पांच हजार की फिरौती लेकर फरीदपुर के अंडरपास पर बुलाया है। सुबह जब रकम लेकर युवक के परिजन वहां पहुंचे तो पुलिस ने घेराबंदी करके किशोरी के मामा को पकड़ लिया।

जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामा ने पूरी कहानी बताई तो पुलिस ने युवक को भी पकड़ लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया। हालांकि देर शाम तक दोनों पक्ष समझौते की कोशिश कर रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *