रूड़की: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, महिला घायल

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, रूड़की: के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा मे पीरबाबा के पास तेज रफ्तार खनन के डंपर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार महिला एडवोकेट को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर इमलीखेड़ा चौकी में खड़ा करवाया है। साथ ही इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। महिला एडवोकेट को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि भगवानपुर तहसील के दरियापुर गांव में काफी लंबे समय से खनन चल रहा है। वहीं, क्षेत्र के ग्रामीण और किसान भी लगातार  खनन का विरोध करते रहते हैं। इसी बीच आज तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी। पीड़ित मोटरसाइकिल सवार मुर्तजा ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन शहजादी के साथ इमलीखेड़ा से नागल की तरफ जा रहे थे। इमलीखेड़ा से आगे पीरबाबा के पास तिराहे पर सामने से तेज रफ्तार खनन का डंपर आ रहा था। जिसे देखकर उन्होंने अपनी बाइक रोक ली लेकिन इसके बावजूद तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

वहीं, इस हादसे के दौरान उसकी बहन को काफी चोटें आई हैं और पैर में भी फ्रैक्चर हो गया है। साथ ही मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इमलीखेड़ा चौकी पुलिस ने महिला को अस्पताल भिजवाया है। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *