मुरादाबाद: बेटी के प्रेम प्रसंग में आगबबूला हुए ग्रामीण ने, प्रेमी युगल को बेरहमी से पिटा… युवक की मौत

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, डिलारी: बेटी के प्रेम प्रसंग में आगबबूला हुए ग्रामीण ने लोहे की रॉड से प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई कर दी। हमले से यूपीएससी की तैयारी कर रहे कोचिंग संचालक की मौत हो गई तथा युवती की हालत गंभीर है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जातिगत तनातनी के मद्देनजर गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।

गांव दौलावाला में रहने वाले गेंदा सिंह चौहान गन्ना विभाग जसपुर में लेखा विभाग में कार्यरत हैं। उनका बड़ा बेटा रोहित कुमार (29) दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और गांवड़ी गांव में कोचिंग सेंटर का संचालन भी करता था। वह एलएलबी की प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए घर आया था। बताया जाता है कि रविवार रात करीब आठ बजे वह खाना खा रहा था, तभी उसके मोबाइल पर किसी की कॉल आयी जिस पर वह खाना खाकर घर से निकल गया। बताते हैं कि वह गांव में रहने वाले जसवंत के घर पहुंचा तो जसवंत ने उस पर लोहे की राड से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लोहे की राड लगने से उसके दोनों हाथ, दोनों पैर के साथ सिर और माथे पर चोट आयी जिससे वह गिर पड़ा। इस दौरान जसवंत ने अपनी पुत्री पर भी लोहे की राड से हमला किया जिससे वह भी लहूलुहान हो गई थी। शोर होने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए तथा रोहित के परिजन भी आ गए थे, लेकिन, गेट बंद होने से कोई घर में नहीं घुस सका। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित व युवती को उपचार के लिए भेजा गया।

काशीपुर के निजी नर्सिंग होम में चिकित्सक ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। युवती को क्षेत्र के सरकारी अस्पताल दिखाया गया था, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल ने हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि रोहित काफी दिनों से पड़ोसी गांव किशनपुर गांवडी में कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहा था। रोहित के गांव की युवती उसी के कोचिंग सेंटर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी। इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ गई।

प्रेम प्रसंग का युवती के परिजनों को पता लगने पर उन्होंने पढ़ाई बंद करा दी। रोहित की मां का कहना है कि फोन पर युवती ने पिता द्वारा पिटाई करने की जानकारी दी थी जिस पर रोहित उसे बचाने फौरन चला गया था। बीच बचाव कराने पर जसवंत गुस्से में रोहित पर हमलावर हो गया था। पिता गेंदा सिंह का आरोप है कि बीती शाम जसवंत की रोहित से कहासुनी हो गई थी, इसलिए उसकी हत्या करने को साजिशन घर बुलाया गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *