उत्तराखंड: अल्मोड़ा पुलिस ने 5000 इनामी नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने इनामी नशा तस्कर को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक साल से फरार था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल 17 जनवरी, 2024 को अल्मोड़ा की सल्ट पुलिस ने आरोपी वीरू निवासी रूधोली सल्ट अल्मोड़ा को मोहान चेक पोस्ट पर एक ओमनी वैन संख्या सीएच 01बीआर 5152 से 50 किलोग्राम गांजा तस्करी करते हुए पकड़ा था। आरोपी वैन को छोड़ कर फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ भतरौजखान थाना में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। साथ ही आरोपी पर अल्मोड़ा पुलिस ने 5000 का ईनाम भी घोषित कर दिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिये लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और पहचान छिपा कर रहने लगा।

इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पंजाब के मोहाली में छिप कर रह रहा है। भिकियासैण चौकी प्रभारी संजय जोशी की अगुवाई में पुलिस की एक टीम मोहाली गई और रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम अपराधी को अल्मोड़ा लेकर पहुंची है। बताया गया कि आरोपी का भाई भी तीन साल पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *