बरेली: आधी रात दरगाह आला हजरत पर आ रहे जायरीन और मदरसे के बच्चों से मारपीट, VIDEO वायरल

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, बरेली: मंगलवार आधी रात दरगाह आला हजरत पर आ रहे जायरीन और मदरसे के बच्चों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसके बाद मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जमात रजा मुस्तफा के पदाधिकारियों ने इस घटना पर गुस्सा जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

जमात रजा मुस्तफा के पीआरओ मोइन खान ने बताया कि 31 दिसंबर की रात 12 बजे बिहारीपुर में झगड़े वाली मठिया के पास कुछ लोगों ने दरगाह आला हजरत पर आ रहे जायरीन और मदरसे के बच्चों के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की। उसके बाद मारपीट का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।

बुधवार को जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली जाकर तहरीर दी। इसमें कहा गया है कि वायरल वीडियो में जो लोग दिख रहे हैं, उन्हें स्थानीय लोग अच्छी तरह जानते हैं। तहरीर देने वालों में शईबउद्दीन रजवी, जुबैर नबी, सैयद इकरार अली, मुहम्मद कमर रजा, आमीर रजा, बिलाल रजा घोसी, अदनान रजा, वसीम रजा आदि शामिल थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *