पटरानी कौन्त में बकरी चराने गए एक ग्रामीण पर भालू ने किया हमला
स्वदेशी टाइम्स, ओखलकांडा: ब्लॉक के पटरानी कौन्त में बकरी चराने गए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया। हमले के दौरान मौके पर पहुंचे साथियों ने युवक को बमुश्किल भालू से छुड़ाया।
शुक्रवार को पटरानी कौन्त ग्रामसभा निवासी गणेश सिंह बिष्ट पुत्र हिम्मत सिंह बिष्ट गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए थे। इस दौरान अचानक उसपर भालू ने हमला कर दिया। इधर युवक के शोर करने पर गांव से उसे बचाने पहुंचे साथियों ने उसे बमुश्किल बचाया। घायल युवक का बेस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से घायल गणेश सिंह को मुआवजा देने की मांग की है।