क्या मध्य एशिया में छिड़ने वाली है जंग? दुनियाभर की एयरलाइंस ने बंद कीं कई शहरों की सेवा

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। Israel Iran conflict मध्य एशिया में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल और ईरान में तनातनी बढ़ने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी समय महायुद्ध तक छिड़ सकता है। ईरान ने इजरायल पर हमला करने की बात कही है, जिसके बाद कई देशों की एयरलाइन कंपनियां भी सतर्क हो गई हैं।

एयर इंडिया ने तेल अवीव की फ्लाइट सेवा रोकी

एयर इंडिया ने भी तेल अवीव की सेवा को अस्थाई तौर पर रोक दिया है। कंपनी ने एलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच खराब होते हालात के चलते तेल अवीव में फ्लाइट सेवा को रोक दिया है।

पेरिस से बेरूत के बीच की फ्लाइट रद

वहीं, फ्रांस ने भी पेरिस से बेरूत के बीच की फ्लाइट को रद कर दिया है। ये सेवा 11 अगस्त तक निलंबित रहेगी। दूसरी ओर डेल्टा एयरलाइन ने 31 अगस्त तक न्यूयॉर्क से तेल अवीव तक की सेवा को रोक दिया है।

ईरान ने इजरायल को दी है धमकी

बता दें कि ईरान में इजरायल के कथित हमले में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत हो गई। जिसके बाद से ईरान बौखला गया है और इजरायल को कई बार खुली धमकी दे चुका है। ईरान ने कहा कि इजरायल को अब जंग के लिए तैयार रहना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *