बठिंडा मौड़ में ट्रक यूनियन के पास युवक पर तलवार से हमला

Shallow depth of field image taken of yellow law enforcement line with police car and lights in the background.

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स ; पंजाब के बठिंडा जिले के गांव मौड़ मंडी में रविवार को दिनदहाड़े ट्रक यूनियन के पास एक नौजवान पर कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उसे घायल कर दिया। वहां खड़े सैकड़ों लोग तमाशा देखते रहे लेकिन कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आया।वह काफी देर तक सड़क पर तड़पता रहा। बाद में कुछ लोगों ने उसे स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल की पहचान जसपाल सिंह चनवी वासी मौड़ के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार घायल जसपाल सिंह तलवंडी साबों में हुए एक मर्डर के केस में आरोपी था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन्होंने हमला किया वो बदला लेने के इरादे से पूरी तैयारी से आए थे।
इस घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक जसपाल सिंह पर हथियारों से ताबड़तोड़ वार क रहे हैं। जसपाल की टांगों व बाजू पर वार कर वे जसपाल को लहूलुहान कर देते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *