हिमाचल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद अब चार नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न, 51 साल का अधेड़ शिक्षक गिरफ्तार

स्वदेशीटाइम्स, जोगेंद्रनगर (मंडी)। शिमला जिले के चौपाल के एक स्कूल में 11 छात्राओं से छेड़छाड़ की घटना के एक दिन बाद मंडी जिले के जोगेंद्रनगर क्षेत्र की लडभड़ोल तहसील के एक सरकारी स्कूल के केंद्रीय मुख्य शिक्षक द्वारा चार नाबालिग छात्राओं के यौन उत्पीड़न की घटना सामने आई है।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। पीड़ित चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा की छात्राएं हैं। 51 वर्षीय केंद्रीय मुख्य शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने भी जांच बैठा दी है।