Rohit Sharma ने धर्मशाला में शतक ठोककर जो रूट को पछाड़ा, इस मामले में ‘हिटमैन’ के आस-पास कोई नहीं

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्‍ली : भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को धर्मशाला में जारी पांचवें व अंतिम टेस्‍ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाकर कई उपलब्धियां अपने नाम की। एचपीसीए स्‍टेडियम में रोह‍ित शर्मा ने इंग्लिश गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए केवल 154 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्‍के की मदद से अपना 12वां टेस्‍ट शतक जमाया

रोहित शर्मा ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल में अपना 9वां टेस्‍ट शतक जमाया। वो डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक ठोकने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं। इस मामले में ‘हिटमैन’ के कोई आस-पास भी नहीं है। रोहित शर्मा के बाद डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज विराट कोहली और मयंक अग्रवाल हैं, जिन्‍होंने चार-चार शतक जमाए हैं।

रोहित शर्मा के सामने धर्मशाला में दूसरे दिन किसी इंग्लिश गेंदबाज की एक नहीं चली। भारतीय कप्‍तान की पारी देखकर साफ समझ आया कि उन्‍हें कोई परेशान करने में जरा भी सफल हो पा रहा हो। रोहित ने युवा शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारतीय टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

जो रूट को पछाड़ा

रोहित शर्मा ने सक्रिय क्रिकेटर्स में सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय शतक जमाने के मामले में इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान जो रूट को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में अपना 48वां शतक जड़ा। जो रूट के 47 शतक हैं। वैसे, सक्रिय क्रिकेटर्स में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने 80 सेंचुरी लगाई है।

सक्रिय क्रिकेटर्स में सर्वाधिक अंतरराष्‍ट्रीय शतक

  • विराट कोहली – 80
  • डेविड वॉर्नर – 49
  • रोहित शर्मा – 48*
  • जो रूट – 47
  • केन विलियमसन – 45

शुभमन स्‍पेशल क्‍लब में शामिल

रोहित के आस-पास ही शुभमन गिल ने भी अपना शतक पूरा किया और एक खास क्‍लब में एंट्री की। शुभमन गिल ने अपने टेस्‍ट करियर का चौथा शतक जमाया। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में उनका तीसरा शतक रहा। शुभमन गिल डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले भारतीय बल्‍लेबाजों में संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

डब्‍ल्‍यूटीसी में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले भारतीय

  • 9 – रोहित शर्मा
  • 4 – विराट कोहली
  • 4 – मयंक अग्रवाल
  • 3 – अजिंक्‍य रहाणे
  • 3 – केएल राहुल
  • 3 – ऋषभ पंत
  • 3 – शुभमन गिल
  • 3 – यशस्‍वी जायसवाल
  • 3 – रवींद्र जडेजा

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *