बाबर आजम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4 हजार रन, अब विराट कोहली के रिकॉर्ड पर निगाहें

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I मैच में 13 रन बनाते ही फटाफट क्रिकेट में अपने 4000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए। साथ ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर के निशाने पर अब विराट कोहली का रिकॉर्ड है।
पाकिस्तान के वाइट-बॉल कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20I के दौरान 4000 रन पूरे करके स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के ऑल-टाइम टी20I रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। बाबर कोहली के बाद 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। कोहली ने 107 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो बाबर से 5 पारी कम है।