हार्दिक पांड्या की जगह खेलेंगे शिवम दुबे, रोहित शर्मा ने कर ली प्लानिंग! नेट्स पर दिखी खास जुगलबंदी

Spread the love
नई दिल्ली। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है। इस टीम को अपना पहला अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नेट्स प्रैक्टिस की और इसमें रोहित शर्मा की एक खास प्लानिंग नजर आ रही है। नेट्स में जो देखने को मिला उससे लग रहा है कि रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या की जगह किसी और को देने की तैयारी कर ली है और वह खुद उस खिलाड़ी को तैयार कर रहे हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शिवम दुबे हैं।

नेट्स पर दिया ज्ञान

टीम इंडिया की नेट्स प्रैक्टिस में रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब दुबे गेंदबाजी कर रहे थे। रोहित ने इस दौरान शिवम दुबे को उनकी गेंदबाजी को लेकर टिप्स दिए। नेट्स के दौरान बल्लेबाजी करते हुए रोहित शिवम को बता रहे थे कि वह अगर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकेंगे तो बल्लेबाज उन्हें किस तरह से मार सकता है और फिर वह किस तरह से बच सकते हैं। कुल मिलाकर रोहित, शिवम को बता रहे थे उनकी गेंदबाजी में क्या कमी है जिससे वह रन खा सकते हैं और उससे कैसे बच सकते हैं।

जबरदस्ती हुआ सेलेक्शन

हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित और उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं है। आईपीएल के दौरान भी इस तरह की खबरें आई थीं। ये भी खबर आई थी की पांड्या की आईपीएल फॉर्म को देखते हुए रोहित और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें टीम में नहीं चाहते थे लेकिन फिर जबरदस्ती उनका सेलेक्शन हुआ है। ऐसे में अगर रोहित पांड्या को बाहर कर शिवम को मौका दें तो हैरानी नहीं होगी। शिवम इस समय अच्छी लय में भी हैं। आईपीएल में वह अपना रंग दिखा चुके हैं और बता चुके हैं कि वह मैच फिनिश कर सकते हैं। शिवम में लंबे शॉ्टस मारने की काबिलियत है। उनकी गेंदबाजी में हालांकि कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है और शायद रोहित शर्मा नेट्स पर यही काम करते दिखाई दिए।  

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *