T20 World Cup 2024 के लिए अमेरिका रवाना हुई राजस्‍थान रॉयल्‍स की ‘तिकड़ी’, Sanju Samson ने अपनाया अलग तरीका

Spread the love
स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स की तिकड़ी युजवेंद्र चहल, आवेश खान और यशस्‍वी जायसवाल सोमवार को मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना हुए। राजस्‍थान रॉयल्‍स का आईपीएल 2024 के दूसरे क्‍वालीफायर में सफर समाप्‍त हुआ, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। आरआर के खिलाड़‍ियों ने अमेरिका रवाना होने से पहले छोटा ब्रेक लिया। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने अलग से न्‍यूयॉर्क की उड़ान भरी और इसकी जानकारी ने उन्‍होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये दी। पता हो कि यह सभी खिलाड़ी न्‍यूयॉर्क पहुंचने वाले दूसरे जत्‍थे का हिस्‍सा रहे। वैसे, कप्‍तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहले ही न्‍यूयॉर्क पहुंच चुके हैं।

भारत से खिताब की उम्‍मीद

बता दें कि भारतीय टीम आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इससे पहले 1 जून को टीम इंडिया बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र अभ्‍यास मैच खेलेगी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स का प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में राजस्‍थान रॉयल्‍स के प्रदर्शन पर गौर करें तो पहले हाफ में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे हाफ में उसके प्रदर्शन में गिरावट दिखी। संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्‍स को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन आखिरी के मैचों में टीम बेपटरी हुई। फिर दूसरे क्‍वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 36 रन से मिली शिकस्‍त के साथ उसका सफर समाप्‍त हुआ।

भारत का टी20 वर्ल्‍ड कप स्‍क्‍वाड

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, यशस्‍वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्‍मद सिराज।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *