IPL में सुनील नरेन ने रचा इतिहास, तीन बार यह कमाल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर तीसरी बार ट्रॉफी जीती। मैच के बाद मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर का अवार्ड केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन को दिया। इस अवार्ड को जीतने के साथ ही सुनील नरेन ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की।
दरअसल, आईपीएल में सुनील नरेन यह अवार्ड तीसरी बार जीता है। वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीसरी बार मोस्ट वैल्यूवेल प्लेयर का अवार्ड जीता। नरेन ने इससे पहले अपने आईपीएल डेब्यू साल 2012 में यह खिताब जीता था। सुनील नरेन ने उस वक्त 24 विकेट लिए थे। दूसरी बार साल 2018 में केकेआर के लिए 17 विकेट हासिल किए और 357 रन भी बनाए थे। उस वक्त नरेनको दूसरी बार यह खिताब दिया गया।