आईपीएल 2024 के बीच पंजाब किंग्स को लगा करारा झटका, प्रमुख तेज गेंदबाज इस वजह से अचानक लौटा अपने घर

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के लीग स्टेज मुकाबले अब खत्म होने वाले है। टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पंजाब किंग्स के अभी दो मुकाबले बाकी रहते है, लेकिन इन मुकाबलों से पहले पंजाब किंग्स को करारा झटका लगा है। पंजाब टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2024 के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। कगिसो रबाडा अपनी इंजरी के चलते अपने घर लौट चुके हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।