खेलो इंडिया गेम्स के मेडल विनर्स को मिलेगी सरकारी नौकरी : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- खेल को बढ़ावा देने के लिए लिया फैसला

स्वदेशी टाइम्स, देहरादून : खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि सभी खेलो इंडिया कॉम्पिटिशन्स में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
ठाकुर ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल को बढ़ावा देने और करियर ऑप्शन के रूप में देखे जाने के लिए लिया गया है।
सभी खेलो इंडिया गेम्स के मेडल विनर्स को मिलेगी सरकारी नौकरी
ठाकुर ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, यह कदम अब खेलो इंडिया गेम्स – यूथ, यूनिवर्सिटी, पैरा और विंटर गेम्स – के मेडल विनर्स को सरकारी नौकरियों के लिए एलिजिबल करेगा। इसके साथ ही, अलग-अलग खेलों में सुनिश्चित करने के लिए खेलों और इवेंट्स को स्पष्ट रूप से बताया गया है।
ठाकुर बोले, ये नीती भारत को एक स्पोर्ट सुपरपावर बनाने में हमारे एथलीटों के समर्थन में एक जरूरी कदम है।

क्या है खेलो इंडिया गेम्स
खेलो इंडिया गेम्स खेलों को बढ़ावा देने और भारत की युवा खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए सरकार की प्रमुख पहलों में से एक है। साल 2018 में इसकी शुरुआत हुई थी।
खेलो इंडिया गेम्स के तहत सरकार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG), खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) और खेलो इंडिया विंटर गेम्स (KIWG) का आयोजन करती है। इस साल सरकार ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स की भी शुरुआत की है।