Rinku Singh के साथ हुई नाइंसाफी? बल्ले से धमाल मचाने के बावजूद किया गया नजरअंदाज; पूर्व ऑलराउंडर का भी टूटा दिल

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली। ICC T20 World Cup 2024। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज टीम इंडिया का एलान हो गया। बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। केकेआर के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में रखा गया है। रिंकू को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने पर उनके फैंस काफी दुखी हैं।
इरफान पठान ने जताई नाराजगी
रिंकू को मुख्य टीम में शामिल न किए जाने पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को इस टीम में होना चाहिए था। पठान ने ट्वीट कर कहा कि टीम चुने जाते वक्त रिंकू सिंह के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाना चाहिए था।
सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं।
Feel for Rinku Singh. 💔
One of the best in the business, but couldn’t make the main squad due to slot issues. He has done everything right to play the World Cup. 🇮🇳 pic.twitter.com/WlD5QDnQij
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।