Board Exam 2024 Paper Solving Tips: प्रश्नपत्र हल करते समय न करें ये गलतियां, स्कोर में कर सकेंगे सुधार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली :  हमारे देश में फरवरी से लेकर अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इस समय विभिन्न स्टेट बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। अगर आप भी बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे हैं तो और प्रश्न पत्र हल करने में दिक्कत हो रही है या सही टाइम पर प्रश्न पत्र हल करने में परेशानी हो रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। ऐसे छात्र यहां दिए जा रहे कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को फॉलो करके इन चीजों में सुधार कर सकेंगे।

प्रश्न पत्र हल करते हड़बड़ाएं नहीं

ऐसा देखा जाता है कि प्रश्न पत्र हाथ में आते ही कुछ स्टूडेंट्स हड़बड़ा जाते हैं। ऐसे आपको प्रश्न पत्र मिलने पर नॉर्मल रहना है। प्रश्न पत्र आते ही उसे अच्छे से पूरा पढ़ें और उसके बाद हल करना शुरू करें।

जो प्रश्न आ रहे हैं वे पहले हल करें

जिन भी प्रश्नों के उत्तर आपको बेहतर आ रहे हैं सबसे पहले उनको हल करें। इन प्रश्नों को आप कम समय में हल कर पाएंगे जिससे बचे हुए प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपके पास उचित समय उपलब्ध होगा।

एक भी प्रश्न को छोड़े नहीं

बोर्ड परीक्षाओं में भाग ले रहे स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वे प्रश्न पत्र को पूरा हल करें। चूंकि बोर्ड परीक्षाओं में माइनस मार्किंग का प्रावधान नहीं होता है। ऐसे में अगर आप गलती से भी गलत उत्तर दे देते हैं तो उसके लिए आपके अंक नहीं काटे जायेंगे। लेकिन अगर आपके उत्तर में कुछ भी प्रश्न से रेलिवेंट होगा तो उसके लिए आपको अंक प्रदान किये जा सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *