KKR की जीत सिर्फ Andre Russell और Sunil Narine पर निर्भर? सीएसके के पूर्व स्‍टार ने बताया क्‍या है सच

Spread the love

स्वदेशीटाइम्स, नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के दो ऑलराउंडर धमाल मचा रहे हैं। कैरेबियाई रीजन के दोनों विस्फोटक खिलाड़ी, सुनील नारायण और आंद्रे रसल इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। इस सीजन केकेआर ने शुरुआती तीन मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की।

तीनों मैचों में दोनों ऑलराउंडर ने जबरदस्त पारी खेली। हालांकि, सीएसके के खिलाफ चौथे मुकाबले मे इन दोनों का बल्ला नहीं चला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या केकेआर इन दो ऑलराउंर पर ज्यादा निर्भर तो नहीं है।
यही सवाल जब स्टार स्पोर्ट्स के शो प्रेस रूम में जब जागरण न्यू मीडिया के पत्रकार पीयूष झा ने भारत और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू से पूछा तो उन्होंने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से दूसरे खिलाड़ियों को खुलकर खेलने को मौका मिल रहा है। वहीं, श्रेय्यस अय्यर भी आने वाले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं, हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
केकेआर के खिलाफ छा गए जडेजा

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के हीरे रहे टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से टीम की जीत की नींव पहली पारी में ही रख दी। जडेजा ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए न केवल तीन विकेट चटकाए बल्कि दो अद्भुत कैच भी लपके।

उनका जादू ऐसा चला कि पिछले मैच में आइपीएल का दूसरा सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली केकेआर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इसके जवाब में सीएसके ने कप्तान रुतुराज की अविजित अर्धशतकीय पारी के दम पर 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 141 रन बना लिए।

केकेआर की टीम

जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष्ण रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, केएस भरत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, गस एटकिंसन, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, साकिब हुसैन, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, मुजीब उर रहमान।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *