बागपत में दिखी सीएम योगी और जयंत चौधरी की जोड़ी, किसानों को साधते हुए चुनावी रणनीति को दी धार

स्वदेशी टाइम्स, बागपत। रालोद-भाजपा की संयुक्त जनसभा से बागपत राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए विपक्ष पर प्रहार कर कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म हुआ और बहन बेटियों तथा व्यापारी सुरक्षित हुए। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है।
सीएम योगी किसानों को साधते हुए कहा कि आठवें दिन गन्ना भुगतान कराने के लिए चीनी मिलों के पेंच कस रहे हैं। उन्होंने चुनाव में गर्मी लाने का आह्वान किया। शुक्रवार को गेटवे स्कूल बागपत में भाजपा-रालोद की संयुक्त विजय शंखनाद रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य जयंत चौधरी ने संबोधित की।
पीएम मोदी ने किया विकास
सीएम योगी ने किसानों को साधते हुए कहा कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने से किसानों का सम्मान और उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ा है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार। प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए काम किया है। सीएम योगी ने रालोद प्रत्याशी डा. राजकुमार सांगवान को जीत दिलाते हुए कहा कि ये बागपत का विकास कराएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दु़निया में देश की ताकत और सम्मान बढ़ा है।
पीएम मोदी कर रहे हैं चौधरी चरण सिंह के सपने को पूरा
रालोद नेता जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह के भ्रष्टाचार मुक्त भारत तथा गांवों के विकास कराने का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।