घर के आंगन में मातम: पिता की कार के नीचे आने से मासूम की गई जान
स्वदेशी टाइम्स, झबरेड़ा (देहरादून) : झबरेड़ा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पिता की कार के पहिए के नीचे दबकर बेटे की मौत हो गई। बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और कार के पीछे खड़ा हो गया।
पिता की कार के पहिए के नीचे दबकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराए पर कार चलाता है। शाम के समय वह कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहा था।
