शादी से किया इनकार तो कर दी हत्या: पूर्व मंगेतर ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
स्वदेशी टाइम्स, जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सगाई के बाद युवती ने शादी से इंकार किया तो हत्या कर दी। पूर्व मंगेतर ने युवती को चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। इतनी सी बात पर हत्या की खबर से शहर में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
दरअसल घटना थाना अधारताल अंतर्गत रिछाई इलाके की है। सगाई के बाद मृतका के परिजनों ने आरोपी की हरकत देख कर शादी से इनकार कर दिया था।
युवती के काम से निकलते ही आरोपी ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवती लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों मे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ महीने पहले ही आरोपी से मृतका की सगाई हुई थी।
