कोहरा का कहर: तीन वाहनों की हुई भिड़ंत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल |

स्वदेशी टाइम्स, यमुनानगर : घनी धुंध के कारण हरियाणा के यमुनानगर में सुबह के समय तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

घनी धुंध के कारण व्यासपुर–साढ़ौरा मार्ग पर मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। एलबीएस शिक्षण संस्थान के समीप डंपर, निजी बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो छात्राओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मार्ग के दोनों ओर करीब एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा।

घनी धुंध और लापरवाही बनी हादसे की वजह
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे घनी धुंध छाई हुई थी। दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालक लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चल रहे थे। इसी दौरान साढ़ौरा की ओर से आ रही एक निजी बस एलबीएस शिक्षण संस्थान के पास छात्राओं को उतारने के लिए सड़क किनारे रुकी। बस के पीछे साइकिल पर सवार करनैल और कर्मबीर भी रुक गए। उनके पीछे गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक भी बस को खड़ा देख रुक गया।
कुछ मिनट बाद बस को ओवरटेक कर आगे बढ़ने के प्रयास में ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर आ गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धमाके जैसी आवाज सुनाई दी और डंपर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक कीमती लाल बाल-बाल बच गया।

हादसे की आवाज सुनकर शिक्षण संस्थान के कर्मचारी, छात्र और स्थानीय लोग बाहर निकल आए। बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे। टक्कर के दौरान बस से उतर रही दो छात्राएं काजल व एक अन्य तथा साइकिल सवार कर्मबीर और करनैल चपेट में आ गए। सभी घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। करनैल को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया, जबकि कर्मबीर की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर यमुनानगर रेफर किया गया। दोनों छात्राओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *