कोहरे में कम दृश्यता के चलते उड़ान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित, सरकार- एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

स्वदेशी टाइम्स, नई दिल्ली :  शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम रही। इसके चलते उड़ान सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बयान जारी किया है। साथ ही इंडिगो एयरलाइन ने भी एडवाइजरी जारी की है।

शुक्रवार सुबह उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम है। इसके चलते उड़ाने सेवाएं प्रभावित हुई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि कोहरे और धुंध के चलते देशभर में उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘यात्रियों से अपील है कि वे अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहें और उड़ान से संबंधित अपडेट लेते रहें। साथ ही उड़ान सेवा में अतिरिक्त समय लग सकता है।’

इंडिगो एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो एयरलाइन ने भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कोहरे के चलते उत्तर भारत में उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में इंडिगो ने लिखा, ‘दिल्ली और उत्तर भारत में सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम है, जिससे उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हम आपसे सहयोग की उम्मीद करते हैं क्योंकि यह हर मौसम में होने वाली बात है। उड़ानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवाओं का संचालन किया जाएगा। सुबह के समय यात्रा करने वाले लोगों को देरी हो सकती है। हमारी सलाह है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट्स का स्टेटस चेक करें।’
दिल्ली हवाई अड्डे पर भी संचालन प्रभावित
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर  कम दृश्यता के चलते CAT-3 कैटेगरी में हवाई सेवाओं का संचालन हो रहा है। इसके तहत पायलटों के लिए खास ट्रेनिंग की जरूरत होती है क्योंकि उन्हें कम दृश्यता में हवाई सेवाओं का संचालन करना होता है और इसके लिए आधुनिक उपकरणों की भी जरूरत होती है। दिल्ली हवाई अड्डे ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोहरे के चलते उड़ान सेवाएं प्रभावित हुई हैं और फिलहाल कैट-3 स्थिति में संचालन हो रहा है। ऑन ग्राउंड टीमें समन्वय के साथ काम कर रही हैं।

वायु गुणवत्ता बेहद खराब
एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, शुक्रवार सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह सात बजे को आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 306, आनंद विहार में एक्यूआई 442, अशोक विहार में 392, आया नगर में 397, बवाना में 384, बुराड़ी में 313, चांदनी चौक इलाके में 390 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *