एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की आपात लैंडिंग, केरल में take off हुई फ्लाइट
स्वदेशी टाइम्स, कोच्चि : एअर इंडिया एक्सप्रेस के जेद्दा से कालीकट जा रही उड़ान की कोच्चि एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 160 यात्री सवार थे। बयान में कहा गया है कि तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग कराई गई।
एक अधिकारी ने बताया कि जेद्दा से कोझिकोड जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की गुरुवार को कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपत लैंडिंग कराई गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की वजह से यह आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में 160 यात्री सवार थे। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने एक बयान में कहा कि उसने जेद्दा से कोझिकोड जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 398 की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग में सफलतापूर्वक मदद की, जिसे लैंडिंग गियर और टायर फेल होने की तकनीकी खराबी के कारण कोच्चि डायवर्ट किया गया था।
