मंत्री रेखा आर्य ने दत्तक माता-पिता को किया सम्मानित, कहा- यह सबसे बड़ा पुण्य
स्वदेशी टाइम्स, देहरादून : देश भर से आए दत्तक माता-पिता को मंत्री रेखा आर्य ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को मातृत्व देना सबसे बड़ा पुण्य है।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गोद लेने वाले माता-पिताओं को सम्मानित किया। दत्तक ग्रहण माह के अवसर पर संस्कृति विभाग के सभागार में आयोजित समारोह में मंत्री शामिल हुई।
इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि दुनिया में कोई बच्चा अनाथ न रहे, सबको उचित पोषण और मातृत्व मिले यह पूरे समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कोई दंपति जब किसी अनाथ को गोद लेने का विचार करता है तो यह उन पर ईश्वर की विशेष अनुकंपा के कारण ही संभव होता है।
