खेलते-खेलते 3 वर्षीय बच्ची ने निगल लिया चाबी का गुच्छा, अस्पताल में भर्ती

स्वदेशी टाइम्स, नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तीन साल की बच्ची ने खेलते समय चाबियों का गुच्छा निगल लिया। इस दौरान गुच्छा उसके पेट में चला गया। घटना की जानकारी पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, बच्ची का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार यह मामला जनपद नैनीताल में से सामने आया है। जहां एक तीन वर्षीय मासूम ने छोटी चाबियों का पूरा गुच्छा ही निगल लिया। सूत्रों के मुताबिक बच्ची इन चाबियों से खेल रही थी। इसी दौरान उसने मुंह में डाल ली। गुच्छा सीधा उसके पेट में चला गया। परिजनों को जैसे ही मामले का पता चला तुरंत उसे श्री राम अस्पताल लेकर गए। जहां वरिष्ठ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. अमरपाल आनंद ने बच्ची की जांच की।

इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बिना ऑपरेशन करे एंडोस्कोपी तकनीक से बच्ची के मुंह से चाबी का गुच्छा निकाल लिया। चिकित्सकों ने बताया कि अगर गुच्छा बच्ची के पेट की आंतों में फंस जाता तो ऑपरेशन करने की जरूरत होती। लेकिन, पेट में होने की वजह से एंडोस्कोपी तकनीक से बच्ची के मुंह से चाबी का गुच्छा निकाल लिया गया। इसमें मात्र 10 मिनट लगे। उन्होंने बताया कि अब बच्ची बिल्कुल सुरक्षित है। उसे अस्पताल से डिसचार्ज किया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *